आगरा। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर में एक युवक से तीन लोगों ने 27 किलो चांदी लूट ली। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
नमक की मंडी में रिंकू गोयल का चांदी का काम है। इनकी दुकान पर सौरभ नाम का कर्मचारी काम करता है। वह उनका रिश्तेदार भी है। गुरुवार दोपहर वह दुकान से 27 किलो चांदी लेकर निकला था। सौरभ का कहना है कि उसे तीन लोग मिले। इनमें एक बुजुर्ग व्यक्ति था। इनके द्वारा मुंह पर धुंआ छोड़ दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश में आने पर उसे लूट की जानकारी हुई। तीनों लोग उसके हाथ में लगे थैले को लूट कर ले गए।
सौरभ ने व्यापारी रिंकू गोयल को लूट की जानकारी दी। रिंकू गोयल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ कोतवाली अर्चना सिंह भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। लूट की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे।