आगरा। थाना एत्माउद्दौला के सौ फूटा रोड पर ट्रोला ने स्कूटी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी चालक की मौत हो गई। आरोपी गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। 35 वर्षीय विनोद पुत्र बनवारी लाल निवासी नगला रामबल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं। बताया गया है कि रविवार की शाम को वह स्कूटी से टेडी बगिया से घर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते मे सौ फूटा रोड पर पीछे से आ रहे ट्रोला ने उनको टक्कर मार दी। दुर्घटना में विंनोद की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ को एकत्रित होते देख चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया। घटना की सूचना पर थाना एत्माउद्दौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है।
भाई के नॉनवेज बनाने की मना करने पर आत्महत्या का किया प्रयास
आगरा। एक युवक से उसके भाई ने घर के अंदर नॉनवेज बनाने की मना की तो उसे बुरा लग गया,...