आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव अपने नाम की नाम पट्टिका बाबू द्वारा हटाए जाने पर नाराज हो गए। सहायक कुलसचिव ने बाबू को सभी के सामने काफी खरी-खोटी सुनाई।
हाल ही में दो सहायक कुलसचिव के स्थानांतरण हुए थे। दोनों के कार्यक्षेत्र आपस में बदल दिए गए थे। एक विभाग के सहायक कुलसचिव के नाम की नाम पट्टिका उनके पुराने विभाग से हटाकर एक बाबू ने नए विभाग के सामने लगा दी। यह बात जब सहायक कुलसचिव को पता चली तो वह बाबू के ऊपर नाराज हो गए। वह बोले कि तुमने मुझसे बिना पूछे मेरे नाम पट्टिका को कैसे हटाया। बाबू ने दलील दी कि साहब अब आपका नया विभाग तो यह है। इसलिए मैंने यहां लगा दी है। सहायक कुलसचिव ने उसकी एक बात नहीं सुनी। छोटी सी बात पर बाबू को खरी-खोटी सुनाए जाने के बात विश्वविद्यालय में देर शाम तक सुर्खियों में छाई रही।