आगरा। मिठाई की दुकान में हुई चोरी की घटना का एत्माउद्दौला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पकड़ लिए गए। आरोपियों ने एक अन्य लूट की वारदात का भी खुलासा किया।
विदित हो कि नुनिहाई स्थित दाऊजी मिष्ठान भंडार पर चार नवम्बर की रात को चोर जंगला काटकर गल्ले में से करीब चार लाख रुपये चोरी कर ले गए थे। घटना के संबंध में मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सोमवार की रात मुखबिर ने चोरों की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने एक बाइक से जा रहे तीन लड़कों को 80 फुटा रोड के पास से पकड़ लिया।
- पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार किया साथ ही कुछ समय पूर्व ट्रान्स यमुना कॉलोनी फेस 2 में सरिता के यहां बंधक बनाकर हुई लूट के मामले का खुलासा भी किया। पुलिस ने उनके पास से दो लाख से ज्यादा रुपये तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किये। पकड़े गए लोगों के नाम विपिन उदय निवासी कालिन्दी विहार और सचिन निवासी सीता नगर बताए गए हैं।