आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम झगड़ा हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर जाकर पता चला कि एक शराबी ने पुलिस को परेशान करने के लिए फर्जी सूचना दी थी।
घाट के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार रात को कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि जल्दी से यहां आ जाइए। हिंदू मुस्लिम झगड़ा हो गया है। सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडे 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी झगड़ा नहीं होने पर उन्होंने फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस कराई। वह एक शराबी निकला। पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।