आगरा। शाहगंज थाना पुलिस ने 6 शातिर चोर पकड़े हैं। इनके द्वारा 12 चोरियां की गई थीं। पुलिस ने दो सुनारों को भी गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जो 6 चोर पकड़े गए हैं उनके द्वारा शाहगंज में नौ, जगदीशपुरा में दो और एक नाई की मंडी में चोरी की गई थी। इनके पास से भारी मात्रा में आभूषण बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही इनके द्वारा जिन सुनारों को आभूषण बेचे जाते थे उनको भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा जो चोर गिरफ्तार किए गए हैं उनका आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने जिन चोरों को पकड़ा है उनके नाम राजू, संजय, युसूफ, कासिम, राजकुमार, पुरुषोत्तम हैं। साथ ही सुनारों के नाम राज वर्मा और विकल गर्ग हैं। यूसुफ के ऊपर 30, कासिम के ऊपर 17, राजू के ऊपर 33, राजकुमार के ऊपर 26, पुरुषोत्तम के ऊपर 20, संजय के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज हैं। पत्रकार वार्ता में एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार सिंह और एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा भी मौजूद रहीं।