आगरा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल में पढ़ रहे 12वीं के छात्र ने 4 मंजिला बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है छात्र नंबर कम आने की वजह से डिप्रेशन में चल रहा था।
खंदारी परिसर में यूनिवर्सिटी का मॉडल स्कूल संचालित है। गांधी नगर का रहने वाला छात्र रिशभ यहां 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। आज छात्र का गणित का प्रैक्टिकल था। छात्र स्कूल में नहीं गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एससी-एसटी कोचिंग के हॉस्टल में वह पहुंच गया। यहां चौथी मंजिल पर जाकर नीचे कूद गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र के परिजनों ने बताया था कि वह स्कूल में गया था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला है वह स्कूल नहीं गया था। छात्र के दोस्तों ने बताया है कि प्री बोर्ड में नंबर कम आने से वह तनाव में चल रहा था।