आगरा। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 17 लाख की ठगी कर ली है। पीड़ित की तहरीर पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर निवासी सूर्येंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी नौकरी की तलाश में था। रिश्तेदार राजा भैया ने सेक्टर आठ निवासी अपने साढ़ू राजकुमार के बारे में बताया और कहा कि साढ़ू की रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगवा देगा। नौकरी लगवाने के लिए 16.80 लाख रुपये ले लिए। एक चेक भी दिया। कहा कि काम नहीं होने पर चेक से आपकी रकम का भुगतान करा देगा। पीड़ित का आरोप है कि काफी समय बाद भी नौकरी नहीं लगी। आरोपियों ने रुपये भी वापस नहीं किए। अब आरोपी धमकी दे रहे हैं। जगदीश पुरा थाने में चार आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।