आगरा। पिछले 15 दिनों से आगरा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हर रोज संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। इसके बाद चिकित्सक भी यही बोल रहे हैं कि सभी लोग सावधानी से रहें।
सबसे पहले विजय नगर में पत्नी-पत्नी कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके दो दिन बाद कोठी मीना बाजार क्षेत्र में दो बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले। पिछले बुधवार को दयालबाग में पाचवां केस मिला। इसके बाद कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई और आज यह संख्या 21 पर पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को भी कोरोना संक्रमण का केस मिला है। अब तक जनपद में कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकी 16 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। इधर विश्वविद्यालय के अधिवक्ता डॉ. अरुण कुमार दीक्षित कोरोना संक्रमित निकले थे, उनकी भी रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आ गई है।