आगरा। एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को जिले के हर थाने में अवैध असलाह को लेकर चेकिंग अभियान चला। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई लोगों को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को नई साल पर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने गाड़ियों को रोक- रोक कर लोगों की तलाशी लेना शुरू किया। इसमें जिले भर में 21 लोगों के पास 18 अवैध तमंचे बरामद हुए। कई तो घटना करने की फिराक में जा रहे थे। जिन-जिन थानों में अवैध असलाह के साथ लोग पकड़े गए हैं उनमें कागारौल, बाह, एत्माद्दौला, न्यू आगरा, खंदौली, शमशाबाद, बासौनी, लोहामंडी, एमएम गेट, ताजगंज, हरीपर्वत, मलपुरा, रकाबगंज, कमला नगर शामिल हैं।