आगरा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है, जिनमें मानकों के संबंध में कमियां पाई गई हैं। नोटिस मिलने के बाद अस्पताल संचालकों के बीच में खलबली मच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 50 से कम बेड वाले करीब 364 अस्पतालों का सर्वे कराया गया था। इसमें सामने आया कि इनमें अग्निशमन के इंतजाम ठीक नहीं है। बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सही तरह नहीं किया जा रहा है। यह देखते हुए सीएमओ की ओर से 23 और अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। इन अस्पतालों को एक हफ्ते के अंदर अपनी कमियां दूर करनी है, उनका साक्ष्य और शपथ पत्र उनके कार्यालय में जमा कराना है।