आगरा। किरावली थाना पुलिस के द्वारा गैस टैंकर के अंदर से 237 किलो अवैध गांजा पकड़ा गया है। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है। पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है, उन्हें जेल भेज दिया है।
डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि कहरई टोल पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की एक गैस टैंकर में गांजा लाया जा रहा है। इसकी सप्लाई आगरा और उसके आसपास जिलों में होगी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक के अंदर से पकड़े गए उधम सिंह और दीवान सिंह ने बताया कि हम एक हजार रुपये किलो के हिसाब से छत्तीसगढ़ से यह लेकर आते हैं और सात हजार रुपये किलो के हिसाब से आगरा और मथुरा में बेचते हैं।