आगरा। हरियाणा से बिहार के लिए कैंटर में शराब जा रही थी। पुलिस इस को पकड़ती उससे पहले इसे जीएसटी टीम ने पकड़ लिया, लेकिन जीएसटी टीम को यह नहीं पता था कि इसके अंदर शराब है। जीएसटी अधिकारियों ने एक दवा कंपनी पर जीएसटी विभाग का करोड़ों रुपए जुर्माना नहीं भरने पर इसे पकड़ा था। बाद में पता चला कि इसके अंदर शराब है तो जीएसटी कार्यालय में सभी के होश उड़ गए।
स्वाट टीम के प्रभारी अजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा हुआ कैण्टर इस समय हरियाणा से बिहार जाने के लिए मथुरा की तरफ से आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार और इंस्पेक्टर लोहामंडी आशीष कुमार पांडे कैण्टर आने का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कैण्टर को राज्य कर अधिकारी जीएसटी कार्यालय जयपुर हाउस पर ले गये हैं। पुलिस टीमों द्वारा जयपुर हाउस पहुंचकर जीएसटी अधिकारियों को बताया गया कि इसके अंदर शराब है। जीएसटी अधिकारियों ने जब कैंटर खोला तो उसके अंदर से 341 पेटी अंग्रेजी शराब की निकली, जिसकी कीमत करीब 25 लाख थी।