आगरा। आगरा में कारोबारी के घर में चोरों ने 25 लाख नगद और आभूषण की चोरी की है। चोरों ने घर के अंदर पार्टी भी की। पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
बैंक कॉलोनी में अनिल जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। अनिल जैन अपनी बेटी की शादी गुजरात में कर रहे हैं। बेटी की सगाई के लिए वह 24 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ गए थे। दो दिन बाद बेटा और बेटी 26 नवंबर को कोठी का ताला लगाकर वहीं पहुंच गए। कॉलोनी में ही रहने वाले अपने भाई को कोठी की देखरेख के लिए बोल गए थे। सोमवार सुबह जब परिवार वापस आया तो देखा की कोठी में लगे सभी ताले टूटे हुए पड़े थे। अलमारी में से जेवरात और पैसे गायब थे। कारोबारी के मुताबिक करीब 25 लाख रुपए की नगदी और सोने के जेवरात चोर ले गए हैं। इंस्पेक्टर नाई की मंडी राजीव कुमार ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।