आगरा। ताजगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर करीब 275 किलो गांजा पकड़ा है। इसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है। पुलिस ने गांजे के साथ में दो लोगों की भी गिरफ्तारी की है। साथ ही एक संदिग्ध से पूछताछ चल रही है।
स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार और ताजगंज थाना प्रभारी बहादुर सिंह को सूचना मिली कि हरियाणा नंबर के एक ट्रक में उड़ीसा से गांजा लाया जा रहा है। यह गांजा ट्रक में केबिन में छिपा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही ट्रक आया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ट्रक के अंदर से तीन लोग पकड़े गए, जिसमें से एक अपने को पैसेंजर बता रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह पैसेंजर था या नहीं। दूसरी ओर पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा उनके नाम राजकुमार निवासी मथुरा, विशाल निवासी जौनपुर हैं। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि ट्रक के अंदर से जो 275 किलो गांजा मिला है उसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है।