आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में 28 बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। वह आवास विकास कॉलोनी में झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। इनके पास से कूट रचित आधार कार्ड भी पकड़े गए हैं।
आईबी के माध्यम से आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा में कुछ बांग्लादेशी रह रहे हैं। सूचना पर उन्हें तलाशने के लिए पुलिसकर्मी लगाए गए। जांच में पता चला कि वह आवास विकास कॉलोनी में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हैं। रविवार को पुलिस ने दबिश देकर 32 बांग्लादेशी पकड़ लिए। इनमें 13 महिलाएं और 15 पुरुष हैं। कई के पास से पासपोर्ट और वीजा भी मिला है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बांग्लादेशियों को बंगाल सीमा से भारत की सीमा में प्रवेश के लिए एजेंट के द्वारा 15 से 20 हजार का ठेका लिया जाता था। वह इन्हें पश्चिम बंगाल में प्रवेश कराने के बाद बिहार लेकर आते थे। वहां से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में लेकर जाते हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशियों के पास फंडिंग भी आ रही थी। पुलिस इसकी जानकारी में जुटी हुई है। 10 को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मालिक, एसआई गौरव राठी, सत्येंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, विवेक कुमार, नीरज कुमार आदि शामिल रहे।