आगरा। समाजवादी पार्टी ने अभी तक नौ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा क्षेत्रों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। चार विधानसभा क्षेत्रों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना अभी बाकी है। आखिर इन सीटों पर कौन-कौन प्रत्याशी होंगे। यह जानने के लिए सभी उतावले हैं।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने बाह, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, छावनी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। अभी पार्टी को एत्मादपुर, दक्षिण, फतेहाबाद, उत्तर विधानसभा क्षेत्र पर प्रत्याशी घोषित करने हैं। आखिर इन चारों सीटों पर पार्टी किसे मैदान में उतारेगी। यह जानने के लिए सभी उतावले हैं। एत्मादपुर विधानसभा सीट पर सपा का प्रत्याशी कौन होगा। यह देखने के लिए लोगों का सब्र टूट रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि इस सीट पर सबसे ज्यादा मुकाबला रोचक देखने को मिलेगा।