आगरा। ब्रिक्स इंडिया कंपनी के पैसे लेकर फरार हुए कर्मचारी विवेक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उसके पास से 10 लाख 61 हजार रुपये ही बरामद कर सकी। पुलिस अभी तक आठ लोगों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है जिनके पास से करीब 97 लाख रुपये बरामद हुए हैं। अभी पुलिस को 40 लाख रुपये और बरामद करने हैं।
ब्रिक्स इंडिया कंपनी का कर्मचारी विवेक एक करोड़ 36 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था वह दीवानी में सरेंडर करने की फिराक में आया था। सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने उसे पकड़ लिया था। कड़ी पूछताछ के बाद उससे 10 लाख 61 हजार रुपये बरामद हुए। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि विवेक लूट करने के बाद दिल्ली, इंदौर, लखनऊ, कोलकाता गया। कोलकाता से वापस दिल्ली आया और दिल्ली से आगरा।