आगरा। 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने को लेकर आगरा में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा लगातार बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बार योग दिवस पर करीब पांच हजार लोग योग करेंगे। कल से योग सप्ताह का आगाज होगा।
सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बताया कि योग स्वयं एवं समाज के लिए’, की थीम पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शामिल होंगे। उनके साथ पांच हजार लोग एकत्रित होकर सामूहिक योग करेंगे। सीडीओ ने अधिकारियों के साथ की गई बैठक में बताया कि 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे के बीच ऐतिहासिक इमारतों, जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी सरकारी कार्यालयों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल, कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, विभिन्न संस्थाओं, स्टेडियम, शहर के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी चिह्नित स्थानों पर एक दिन पूर्व, नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायतों द्वारा साफ-सफाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, क्षेत्रीय आयूर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुधा एम. सागर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड आदि उपस्थित रहे।