आगरा। आगरा में डिजिटल अरेस्ट की एक और घटना सामने आई है। एक महिला को करीब आधे घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 93 हजार की ठगी कर ली गई है। पीड़िता का बेटा जब साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए गया तो उससे कहा गया कि ऑनलाइन शिकायत कीजिए। पीड़िता की तरफ से एत्माउद्दौला में तहरीर दी गई है।
ट्रांस यमुना की रहने वाली भूदेवी के बेटे विजय कुमार ने बताया उनकी मां पिछले कई दिनों से बैंक में लॉकर खोलना चाहती थीं। इसे लेकर कई बैंक में मां के द्वारा जानकारी भी की जा रही थी। मंगलवार दोपहर उनकी मां के नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा मैं एसबीआई से ब्रांच मैनेजर अरुण बोल रहा हूं। आपको लॉकर खोलना है तो व्हाट्सएप पर एक फार्म भेज रहा हूं, उसे भर दीजिए। आधे घंटे तक उन्हें कॉल पर रखा और बात करते-करते ही फॉर्म भरने को कहा गया। भूदेवी ने अपनी पोती की मदद से फॉर्म भरा। फॉर्म भरते ही उनके एक बैंक अकाउंट में से 9999 रुपए कट गए। फिर कॉल आया और कहा कि आपके अकाउंट से लॉकर खोलने के लिए पर्याप्त कैश नहीं है। दूसरा अकाउंट बताइए। दूसरा अकाउंट नंबर बताते ही 83997 रुपए और कट गए। भूदेवी ने अपने बेटे को जानकारी दी। बेटा उन्हें साइबर सेल थाने लेकर पहुंचा। जहां कोई सुनवाई नहीं की गई। उनसे कहा गया कि ऑनलाइन जाकर शिकायत कीजिए।