चंडीगढ़। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार भज्जी को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। सचिवालय के गलियारों और पार्टी के मुख्यालय से जो बातें बाहर निकल कर आ रही हैं, उनके अनुसार भज्जी को एक नहीं बल्कि दो-दो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। सूची में नाम सबसे ऊपर होने का मतलब सीधा-सीधा है कि सरकार की प्राथमिकता में हरभजन सिंह सबसे ऊपर हैं।
पता चला है कि भज्जी को पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ राज्यसभा में भी भेजा जा सकता है। यह भी पता चला है कि आम आदमी पार्टी खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले खिलाड़ियों को राज्यसभा में भेज रही है। इसके लिए जो सूची तैयार की गई है, उसमें हरभजन सिंह का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि अभी तक इसकी पार्टी की तरफ से या फिर सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।