आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में एक बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और बच्चे का अपहरण कर उसे ले जाने लगे। बच्चे का अपहरण होता देखकर राहगीरों ने दौड़ लगाकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। अपहरण की सूचना पर इंस्पेक्टर भी तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
उषा मार्टिन फैक्ट्री के सामने पालिका नगर में महेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी भांजी जो कि उनके घर पर घूमने के लिए आई हुई थी उनका तीन साल का मासूम बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए इसमें एक युवक शॉल ओढ़े हुआ था उसने वेदांशु को उठाकर अपनी शॉल में दबा लिया। तभी वहां मौजूद हर्ष और गौतम की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने दोनों बदमाशों को दौड़कर पकड़ लिया और बच्चे को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। अपहरण की सूचना पर इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। आरोपियों का नाम राजकुमार और कृष्ण कुमार निवासी खंदौली बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।