आगरा। पुलिस अभिरक्षा से कई महीने पहले फरार हुए विनय से आज सुबह एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलियां चली। कुछ देर बाद एसटीएफ की गोलियों से विनय ढेर हो गया।
फिरोजाबाद निवासी विनय श्रोतिय जेल से न्यायालय में पेशी पर आया थे। पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह 13 जुलाई 2022 को फरार हो गया था। फरार करने वाले कई साथियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था। विनय पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। विनय के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। आज सुबह एसटीएफ को सूचना मिली कि विनय सिकंदरा के अकबरा के पास आया हुआ है। एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। जैसे ही अकोला रोड पर एसटीएफ और उसका आमना सामना हुआ। विनय ने एसटीएफ टीम के सदस्यों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ प्रभारी एसपी राकेश यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें विनय को गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। विनय के सीने में गोली लगी है। एसटीएफ उसे अस्पताल में उपचार के लिए भी ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि विनय के ऊपर 50 से ऊपर मुकदमे दर्ज थे। वह 13 जुलाई को पेशी पर आया था और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। पुलिस पांच बदमाश और एक महिला को पकड़ कर जेल भेज चुकी है।