आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और परिजन घायलों को एसएन में ले गए। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घषित कर दिया। तीनो आपस में रिश्तेदार हैं। तीनों मृतकों के घर में मातम छाया हुआ है। एक के घर में तो आज शादी है।
हर्ष पुत्र पवन निवासी सीता नगर की वहन की शादी थी। आज सुबह 6:00 बजे सभी को ग्वालियर जाना था। हर्ष और उसके मामा का बेटा प्रेम निवासी शमशाबाद बिजली घर पर अंकित पुत्र अर्जुन निवासी ताजगंज को रात में 12 बजे लेने के लिए गए थे। अंकित, हर्ष की मौसी का बेटा है। तीनों विक्की से रात में घर के लिए लौट रहे थे। नुनिहाई में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंच गए चौकी प्रभारी तीनों को एसएन में लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन मौतों से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी मृतकों के यहां सुबह सांत्वना देने पहुंचे।