आगरा। अछनेरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। थाना पुलिस ने तस्करी को लाई गई 15 लाख रुपए की रेड वाइन और व्हाइट वाइन पकड़ी है।
इंस्पेक्टर विपिन कुमार और एसआई अरुण कुमार को सूचना मिली कि दक्षिणी बाईपास से होकर शराब से भरा एक कंटेनर निकलने वाला है। दोनों ने पुलिस फोर्स के साथ में चेकिंग शुरू कर दी। कंटेनर के आते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कंटेनर के अंदर से पुलिस ने 49 पेटी रेड वाइन और व्हाइट वाइन की बरामद की। इनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। एक-एक बोतल की कीमत हजारों रुपए में बताई जा रही है। कंटेनर में से पकड़े गए युवक का नाम आशिक निवासी भरतपुर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह शराब कहां लेकर जा रहा था।