आगरा। एत्माद्दौला थाने में घटना के 20 साल बाद एसिड अटैक का एक मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। घटनास्थल अलीगढ़ का था। इसलिए मुकद्दमा अलीगढ़ ट्रांसफर किया जा रहा है।
पीलाखार की रहने वाली एक महिला की बहन की अलीगढ़ में शादी हुई थी। वर्ष 2002 में महिला अपनी बहन के यहां अलीगढ़ गई थी। वहां उनके देवर ने उसके ऊपर 7 सितंबर को एसिड फेंक दिया था। परिवारीजनों के दबाव में महिला ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। आरोपी के हौसले बुलंद हो गए हैं अब वह उसे आए दिन धमकी दे रहा है। शनिवार को वह पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई। अपने ऊपर हुए एसिड अटैक की उसने मेडिकल रिपोर्ट दिखाई, उसने बताया कि 20 साल पहले मेरे ऊपर एसिड अटैक हुआ था। अब मैं मुकदमा दर्ज कराना चाहती हूं। पुलिस कमिश्नर ने एत्माद्दौला थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसिड अटैक की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मुकदमा अलीगढ़ ट्रांसफर किया जा रहा है। महिला का आरोप है कि उसकी बहन के देवर ने वर्ष 2002 मेंउसके ऊपर एसिड अटैक किया था।