आगरा। पुलिस अपर आयुक्त के द्वारा शुक्रवार को परेड ग्राउंड और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें जहां-जहां अव्यवस्था मिली उन्होंने उसे दूर करने के निर्देश दिए।
पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी के द्वारा पुलिस लाइन में बैरक, जीपी स्टोर, परिवहन शाखा आदि में साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए बैरक में कूलर पंखे लगवाने को निर्देशित किया गया। पुलिस अपर आयुक्त ने कहा कि बहुत गर्मी पड़ रही है। इसलिए तत्काल प्रभाव से कूलर लगवाए जाएं। निरीक्षण से पहले गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। पुलिस अपर आयुक्त द्वारा परेड में फूट ड्रिल, आर्म्स ड्रिल एंड फिजिकल एक्सरसाइज भी कराई गई। निरीक्षण के दौरान सीओ लाइन दीक्षा सिंह भी मौजूद रहीं।