आगरा। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को झोलाछाप क्लीनिक के खिलाफ अभियान चलाया। एत्मादपुर, किरावली और अछनेरा में झोलाछाप की सात दुकानें सील की। इनमें एत्मादपुर में चार और अछनेरा में तीन दुकानें शामिल हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन व डॉ. सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग टीम ने रविवार को एत्मादपुर में झोलाछाप की दुकानों पर छापा मारा। मोहल्ला सतौली निवासी राजू मोहल्ला शेखान में क्लीनिक चला रहा था। क्लीनिक पंजीकृत नहीं था, राजू कोई अधिकृत डिग्री भी नहीं दिखा सका। क्लीनिक को सील कर दिया गया। राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पाास में ही एक और झोलाछाप के यहां भी टीम गई। दुकान सील कर दी गई। इसके बाद गांव रसूलपुर में संजय खान के क्लीनिक को सील किया गया। गांव सिकतरा में सोनू खान के क्लीनिक को भी सील कर दिया गया।