आगरा। एक अप्रैल से शमन और नक्शा पास कराने का शुल्क पांच फीसदी बढ़ाया गया है। अभी तक यह 2150 रुपये प्रति वर्ग मीटर था, अब यह 2245 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएगा। एडीए बोर्ड की बैठक में बाह्य विकास शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास हुआ है।
नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन आगरा विकास प्राधिकरण ने लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। एक अप्रैल से भवन का नक्शा पास कराना और शमन कराना महंगा हो जाएगा। अभी तक यह 2150 रुपये प्रति वर्ग मीटर था, अब यह 2245 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएगा। लोगों का कहना है कि अब तो ताज नगरी में घर बनाना भी महंगा हो जाएगा।