आगरा। एडीए ने ताजगंज वार्ड में पांच भवनों पर सील लगाई है। कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
एडीए के सहायक अभियंता सतीश कुमार के नेतृत्व में आरती मनोज हॉस्पीटल के पीछे, राजपुर चुंगी, थाना सदर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। यहां निर्माणकर्ता रज्जो द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति कराए 4 मंजिला व्यवसायिक निर्माण किया गया था, जिसमें 6 दुकानें थीं। वहीं सुधीर गुप्ता और अनिल गुप्ता द्वारा रितिका विहार के सामने, रजरई रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृति के दो मंजिला व्यवसायिक दुकानों के निर्माण पर भी एडीए ने सील लगा दी। विनोद अग्रवाल द्वारा मनोहर धाम, इटौरा रोड, ग्वालियर रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृति के भूतल पर कराए जा रहे व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया। दिनेश कुमार वर्मा द्वारा नगला माकरौल, इटौरा रोड, ग्वालियर रोड बिना मानचित्र स्वीकृति के भूतल और प्रथम तल पर 24 दुकानों का व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था, एडीए की टीम ने यहां भी सीलिंग की कार्रवाई की। एडीए की टीम ने शमसाबाद रोड पर किए जा रहे अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की।