आगरा। विकास प्राधिकरण ने लोहामंडी वार्ड में नारायण विहार में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर सील लगा दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस और एडीए का सचल दल मौजूद रहा।
एडीए की टीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि नारायण विहार स्थित नीतेश मित्तल के भूखंड नम्बर 3ए पर निर्माण कार्य चल रहा है। मौके पर जाकर देखा तो यहां हॉल के ऊपर प्रथम तल पर कॉलम का कार्य किया जा रहा था। टीम को निर्माणकर्ता स्थल पर कोई स्वीकृति नहीं दिखा सका। एडीए के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क (1) के तहत निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई के समय सहायक अभियन्ता मीनाक्षी सिंह, अवर अभियन्ता ने कार्रवाई की।