आगरा। विधानसभा चुनाव के बाद एडीजी सख्त हो गए है। एडीजी ने होली के बाद गैंगस्टर्स की संपत्ति जब्त करने के साथ कड़ी कार्यवाही के सभी जनपदों के कप्तानों को कड़े निर्देश दिए हैं।
पुलिस चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त रही। इस वजह से गैंगस्टर्स के ऊपर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई। चुनाव परिणाम आने के बाद एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने 8 जिले के कप्तानों के साथ बैठक की। एडीजी ने होली के बाद गैंगस्टर्स पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया है। एडीजी ने होली पर भी पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है।