आगरा। आठ जनवरी को श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में निकाले जा रहे नगर संकीर्तन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को एडीएम सिटी पहुंचे। एडीएम सिटी को मार्ग पर अवस्थाएं मिली। कहीं गड्ढा था तो कहीं स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी।
बालूगंज चौराहे पर गुरुद्वारा प्रधान इंद्र जीत सिंह गुजराल, राजेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह सेठी आदि ने गुरुद्वारे के पास लाइट, बंद हुई स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक डायवर्जन की ओर ध्यान इंगित किया। एडीएम सिटी को इस चौराहे पर झूलती हुई केवल की तारें दिखाई दीं।
मीरा हुसैनी चौराहे पर टूटा हुआ शौचालय दिखाई दिया। गुरुद्वारा माईथान वाली गली मे जल निगम द्वारा खुदाई की जा रही थी, जिस पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम को सही कराने के एडीएम सिटी निर्देश दिए।
कोतवाली थाने के बराबर से डलाबघर के साथ पूरे मार्ग में गड्डे, टूटी सड़कें, टूटी हुई मैनहोल के ढक्कन और एक दो जगह सीवेज ओवर फ्लो, बंद हुए प्रकाश बिंदु और कई जगह लटकी हुई केवल की ओर ध्यान दिलाने पर अपर जिलाधिकारी नगर ने अपने साथ मे चल रहे अधिकारियों को व्यवस्थाओं को समय से पूर्व चुस्त दुरुस्त करने को कहा।
भ्रमण मे प्रधान कंवल दीप सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, मंत्री पुत्र बधु सिमरन उपाध्याय, परमात्मा सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरमिंदर सिंह पाली, रशपाल सिंह आदि शामिल थे।