आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र की एक दुकान का ताला तोड़कर चोर दो दर्जन से ऊपर मोबाइल चोरी करके ले गया था। सात महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी चोर का पता नहीं चलने पर दुकानदार ने मोबाइल फोन बरामद होने की आस छोड़ दी थी। हालांकि पुलिस ने हार नहीं मानी थी। मंगलवार को पुलिस को सफलता मिल ही गई। पुलिस ने चोर को पकड़ लिया।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि निखिल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी नौबस्ता की श्री श्याम मोबाइल प्वाइंट के नाम से जयपुर हाउस मार्केट में दुकान है। 22 मई को उनकी दुकान में से चोर दीवार तोड़कर कई मोबाइल चोरी कर कर ले गया था। पुलिस चोर को पकड़ने के लिए कई महीनों से लगी हुई थी। मंगलवार को इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे को सूचना मिली कि दुकान में चोरी करने वाला चोर कोठी मीना बाजार पार्क के पास आया हुआ है। इंस्पेक्टर ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। चोर ने अपना नाम अर्जुन पुत्र भगवानदास निवासी नौबस्ता बताया। पुलिस ने चोर के पास से चोरी किए 26 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।