आगरा। आगरा कॉलेज में दो महीने से अनुपस्थित चल रहे दो शिक्षकों को प्राचार्य की ओर से नोटिस दिया गया है।
प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद पांडेय व सहायक प्रोफेसर, बीसीए पाठ्यक्रम डॉ. राहुल मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह दोनों कॉलेज से विगत 13 फरवरी से अनुपस्थित चल रहे हैं और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उनके आवास पर कोई नोटिस को नहीं ले रहा है, जिस कारण नोटिस उनके आवास पर चस्पा कर दिए गए हैं। साथ ही कॉलेज में उन्होंने अपना कोई भी मोबाइल फोन नंबर नहीं दे रखा, जिससे उनसे संपर्क किया जा सके। उनके अनुपस्थित रहने से छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य का नुकसान हो रहा है।
आगरा कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक के अनुसार, प्राचार्य प्रोफेसर सी के गौतम ने उन्हें शीघ्र ही महाविद्यालय में उपस्थित हो कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया है, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की प्रारंभ जाएगी।