आगरा। गायत्री देवी गोयनका अवार्ड 2024 में आगरा के जीडी गोयनका स्कूल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे भारत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड स्कूल को क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ खेल, इनोवेशन, क्रिएटिविटी, आर्ट, म्यूजिक और स्कॉलै्स्टिक एक्सीलेंस में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।
तीन दिवसीय समारोह का आयोजन दिल्ली स्थित गोयनका यूनिवर्सिटी में हुआ, जिसमें देश-विदेश के जीडी गोयनका स्कूलों ने भाग लिया। पिछले वर्ष का गायत्री देवी गोयनका अवार्ड भी जीडी गोयनका स्कूल, आगरा को ही प्रदान किया गया था। स्कूल ने बीते वर्षों में सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई बोर्ड के जिला टॉपर इसी स्कूल से रहे हैं, साथ ही थिएटर, डांस, म्यूजिक, और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खेलों में स्कूल के विद्यार्थियों की उपलब्धियां भी सराहनीय रही हैं। इन्हीं आधारों पर यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रतिवर्ष दिया जाता है।
समारोह के पहले दिन बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बोमन ईरानी, पूर्व एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी, पहली भारतीय महिला आईपीएस किरण बेदी, और आध्यात्मिक गुरु सिस्टर शिवानी आये। दूसरे दिन भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया और बॉलीवुड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार ने इस अवार्ड समारोह में शिरकत की।
यह अवार्ड गोयनका ग्रुप के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर निपुण गोयनका और एकेडमिक हेड भारती शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
स्कूल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार और नवाचार के लिए प्रयासरत हैं। हमारा लक्ष्य है कि जीडी गोयनका स्कूल, आगरा हर बार इस तरह की उपलब्धियां हासिल करता रहे।