आगरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ताजनगरी में आए। यहां उन्होंने भाजपा को मायावी और चमत्कारी बताया। कहा कि वे लोग कब क्या कह दे और क्या कर दे कोई तय नहीं।
अखिलेश यादव जेपी होटल में एक शादी में शिरकत करने आए थे। कुछ देर रुकने के बाद वह वापस चले गए। सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोशीला स्वागत किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वाले विदेश के उद्योगपतियों को बुला रहे हैं, जबकि आगरा के मुगल म्यूजियम के लिए बजट नहीं है। जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा- जो लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना नहीं हो सकती, सरकार से हट जाएं। इसके अलावा अखिलेश ने कहा ये जितनी भी मेट्रो बन रही है समाजवादियों की देन है। समाजवादियों ने अगर मेट्रो उस समय नहीं दी होती तो शायद ये सरकार उस काम को भी नहीं कर पाती और उसका उदहारण है ‘वाराणसी’।
श्रीरामचरितमानस पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछूंगा शूद्र कौन है।