आगरा। ताजमहल के रखरखाव पर ‘राजनीति’ शुरू हो गई है। एआइएमआइएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी के बाद अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर रखरखाव पर सवाल खड़े किए हैं।
एक्स पर ताजमहल में मुख्य मकबरे की दीवार पर उगे पौधे का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले ताजमहल के रखरखाव में भाजपा सरकार व उसके सुसुप्त निष्क्रिय विभाग पूरी तरह से नाकाम हैं।