आगरा। समाजवादी पार्टी के बाह विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। मधुसूदन शर्मा ने इसे भाजपा की शरारत बताया है।
वीडियो में मधुसूदन शर्मा बोल रहे हैं आपसे विनती और निवेदन करने आया हूं। दस तारीख को होने वाले चुनाव में आप एक-एक वोट हाथी के बटन पर दबाएंगे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बाह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वह वर्ष 2007 में बसपा से टिकट लेकर यहां से चुनाव जीते थे। शनिवार को प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनका जमकर मखौल उड़ रहा है। भीड़ को संबोधित करते हुए वह बोल रहे हैं कि आप लोगों से अनुरोध और निवेदन करने आया हूं कि आप एक- एक वोट हाथी के बटन पर दबाआएंगे। वीडियो हाईकमान तक भी पहुंच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और समाजवादी पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है।
इस मामले में मधुसूदन शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि उनके वीडियो को शरारतपूर्ण तरीके से एडिट किया गया है और भारतीय जनता पार्टी ऐसा कर रही है।