आगरा। आगरा में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि है। दोपहर तक भाजपा, बसपा, कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में नगर निगम परिसर में पुलिस बल तैनात रहा।
कल शाम तक सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। इसके बाद आज सभी को नामांकन दाखिल करना था। सपा की जूही प्रकाश, कांग्रेस की लता जाटव, बसपा की डॉक्टर लता वाल्मीकि और भाजपा की हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने भाजपा से टिकट लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। हेमलता सूरसदन से अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए नगर निगम पहुंची। भाजपा प्रत्याशी के साथ जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा और शहर अध्यक्ष भानु महाजन थे। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के साथ में जिला अध्यक्ष आजाद सिंह और शहर अध्यक्ष वाजिद निसार पहुंचे। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता दिवाकर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। दूसरी ओर नगर निगम के 100 वार्डों में पार्षद के लिए लगभग सभी ने पर्चे भर दिए हैं। इधर नामांकन के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीओ हरीपर्वत मयंक तिवारी, इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।