आगरा। अत्यधिक गर्मी के चलते जिले के सभी सरकारी, गैरसरकारी, प्राइवेट, मिशनरीज स्कूल कल से सुबह 7:00 से खुलेंगे।
पिछले कई दिनों से सूर्य देवता आग उगल रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते जिला अधिकारी ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूल 24 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक प्रातः सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे।
निर्देशों में कहा गया है कि कक्षाओं में गर्मी से बचाव को समस्त आवश्यक प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु कक्षाओं में पंखा, कूलर, शीतल पेयजल व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। विद्यार्थियों को बाहर-खुले में शैक्षिक सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों नही कराई जाएंगी।