आगरा। शीतलहर और कोहरा को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। कक्षा आठ तक के विद्यालयों में पहले से ही 14 जनवरी तक अवकाश है।
बर्फीली हवाओं के चलते अत्याधिक ठंड हो रही है। मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। सरकारी के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी प्रकार के बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में यह आदेश लागू होगा। नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में पहले से ही 14 जनवारी तक अवकाश दिया जा चुका है। हालांकि प्रायोगिक और प्री-बोर्ड की परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।