आगरा। आगरा कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर पर छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने बुलाकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए गए हैं। प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए गुरुवार को एबीवीपी ने जमकर हंगामा किया। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जांच कराएंगे। इसके बाद सभी कार्यकर्ता शांत हुए।
पदाधिकारियों का आरोप है कि बुधवार को बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा को प्रोफेसर राजेश वर्मा ने पढ़ाने के बहाने से अपने कक्ष में बुलाकर उसके साथ अभद्रता एवं अश्लील हरकतें की। इस संबंध में छात्रा द्वारा कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की गई लेकिन प्रोफ़ेसर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पदाधिकारियों ने प्राचार्य से कहा कि उपरोक्त शिक्षक पर पूर्व में भी कई छात्राओं द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार करने के आरोप लगाए जा चुके हैं। इकाई अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि ऐसे शिक्षक, शिक्षा के मंदिर को दूषित कर सकारात्मक शैक्षणिक परिवेश की परिकल्पना को धूमिल कर रहे हैं। इन पर अविलंब कठोर कार्यवाही कर आगे के लिए उदाहरण स्थापित करना चाहिए। महाविद्यालय परिसर में इनको जो निजी कक्ष प्रदान किया गया है, उसे अविलंब इनसे वापस लिया जाए। जांच होने तक इनकी एंट्री को महाविद्यालय में बैन किया जाए।