आगरा। अलविदा की नमाज और ईद को लेकर पुलिस कमिश्नर और जिलाधकारी के द्वारा गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में कहा गया कि नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने रोजा इफ्तार के बाद नगर निगम टीम के साथ एसएचओ को संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि जिले में 443 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। नमाज मस्जिदों के अन्दर पढ़ी जाए। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा। डीएम ने नगर आयुक्त को ईदगाह, जामा मस्जिद में साफ सफाई व आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलविदा की नमाज, ईद-उल-फितर पर शान्ति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भाई चारे का माहौल बनाए रखें। ईदगाह स्थलों, सड़कों की साफ सफाई व बिजली व्यवस्था, आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। बैठक में पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।