आगरा। सेंट सीएफ ऐन्ड्रूज़ स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ बना। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
शुभारंभ बीके अश्विना, एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने किया। भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन पर आधारित ‘‘श्री कृष्ण दर्शनम्’’ का विद्यार्थियों ने अत्यन्त मनमोहक ढंग से प्रस्तुतिकरण किया। इस विषयार्न्तगत कृष्ण जन्म, कृष्ण लीला, कंस वध एवं महाभारत युद्ध की कथाओं को रोचक एवं मार्मिक ढंग से मंचित किया गया। नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
सत्र 2023-24 में अपनी कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों तथा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ 11 शाईनिंग स्टार्स को पुरस्कार प्रदान किए गए। एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण करें, गंभीरता से उन्हें प्राप्त करने के प्रयास करें व सपनों को साकार करें। निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा, निशिमा अरोड़ा, हरिदत्त शर्मा, हरिओम तोमर, विवेक शर्मा, मनप्रीत कौर, कीर्ति सागर आदि शामिल रहे।