आगरा। घर में घुसकर मारपीट कर लूट करने में पांच साल से वांछित चल रहे इनामी बदमाश को मलपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 5 साल में कई थाना प्रभारी आए और गए लेकिन वर्तमान थाना प्रभारी ने ही उसे गिरफ्तार करने में दिलचस्पी दिखाई। यह देख अधिकारियों द्वारा वर्तमान थाना प्रभारी को शाबाशी दी जा रही है।
वर्ष 2019 में एक घर में घुसकर मारपीट कर गहने और आभूषण लूटे गए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो बदमाश कल्लू और पूनम फरार चल रहे हैं। दोनों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के द्वारा कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में कल्लू ने बताया कि उन लोगों का चोरी करना ही पेशा है। अलग-अलग जगह वह अलग-अलग नाम से रहते हैं। इंस्पेक्टर पवन सैनी ने बताया कि कल्लू 5 साल से फरार चल रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।