आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह में एसएन मेडिकल कॉलेज की अर्पिता चौरसिया गोल्डन गर्ल बनेंगी। अर्पिता को सात गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिलेगा।
22 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित होना है। विश्वविद्यालय में बड़े स्तर पर दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही है। समारोह में 118 मेधावियों को 109 मेडल दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेडल पाने वालों की सूची भी जारी कर दी गई है। गोल्डन गर्ल अर्पिता एमबीबीएस 2019 बैच की हैं। वर्तमान में वह इंटर्नशिप कर रही हैं। अर्पिता के पिता राजकिशोर का जनरल स्टोर है। एक बहन केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं। छोटा भाई बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और छोटी बहन बांदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है।