आगरा। एक गार्ड की हत्या में वांछित चल रहा हत्यारोपी 33 महीने से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था। ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को उसे पकड़ लिया और चैन की सांस ली। हत्यारोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था।
29 मार्च 2019 को सुरेंद्र तोमर निवासी कुंडोल का ताजगंज में शव मिला था। सुरेंद्र होटल ईस्टगेट में गार्ड की ड्यूटी करता था। सुरेंद्र के पिता राजेश सिंह ने होटल संचालक राजपाल, कर्मचारी फरेंद्र, पूनम एवं अन्य कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने एक साल पहले पूनम को पकड़ कर जेल भेज दिया था। राजपाल और फरेंद्र फरार थे। वर्तमान इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई ने दोनों को लंबे समय से फरार देख उन्हें पकड़ना चुनौती के रूप में लिया। सोमवार को इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि फरेंद्र पंचवटी चौराहे से होकर कहीं जाने वाला है, उन्होंने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर के साथ उसे पकड़ने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, एसआई केवल सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, भानुप्रताप सिंह, अमित कुमार आदि शामिल रहे।