प्रयागराज। अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या से सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या करने के बाद दोनों हत्यारोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मामले की गंभीरता के मद्देनज़र पूरे उत्तर प्रदेश में धारा-१४४ लागू कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ़्लैग मार्च किया जा रहा है। शासन ने तत्काल ही इस घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा कर दी है।
पुलिस अतीक अहमद और उनके भाई का मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराने पहुंची थी। इसी बीच अतीक मीडिया को अपनी बाइट दे रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश आए और दोनों की कनपटी पर मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इसके बाद हत्यारों ने हाथ ऊपर कर सरेंडर कर दिया। पुलिस दोनों हत्यारों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के साथ में एक और साथी भी था। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक हत्यारों के नाम लवलेश, सनी और अरुण बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से पिस्टल भी बरामद कर ली है। इधर अतीक अहमद के बेटे असद की भी एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। प्रयागराज में अतीक और उनके भाई की हुई हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा और डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को भी तलब किया है।