आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने एटीएम तोड़कर उसे लूटने का प्रयास करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। तीनों के द्वारा दिन में नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती थी और रात में एटीएम तोड़कर उसे लूटने का प्रयास। पुलिस को उनके पास से नशीला पदार्थ भी मिला है।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली कि टीपी नगर के पास एटीएम मशीन को चोरी करने का प्रयास करने वाले गिरोह के तीन सदस्य बैठे हुए हैं। वह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और तीनों की गिरफ्तारी कर ली। इनके नाम कल्लू, राकिब और रेहान हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि पिछले साल सिकंदरा स्थित शास्त्रीपुरम गोल चक्कर के पास हमने एटीएम मशीन चोरी करने का प्रयास किया था। पिछले महीने करकुंज से कारगिल रोड पर भी कैनरा बैंक के एटीएम मशीन की चोरी का प्रयास करने वाले भी हम ही थे। यही नहीं शाहगंज क्षेत्र में भी एटीएम मशीन चोरी करने के लिए हम पहुंचे थे। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों ही बेहद शातिर किस्म के हैं। इनका आपराधिक इतिहास भी है। तीनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना पुलिस के साथ सीआइडब्ल्यू के प्रभारी प्रदीप कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, एसआई सोनू कुमार, राजकुमार बालियान, हेड कांस्टेबल उदयपाल, पंकज चौहान आदि शामिल रहे।